दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में पिता को मारने आए बदमाशों का निशाना चूका, 6 वर्षीय बच्चे को लगी गोली - मनसा

पंजाब के मनसा में बाइक सवार बदमाशों ने 6 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बच्चा अपने पिता के साथ सड़क पर जा रहा था. इस बीच बदमाश बच्चे के पिता को मारने आए थे, लेकिन निशाना चूक गया. मनसा पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Punjab Murder
पंंजाब हत्या

By

Published : Mar 17, 2023, 12:43 PM IST

मनसा:पंजाब के मनसा जिले के ग्राम कोटली में बाइक सवार अज्ञात लोगों ने 6 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ग्राम कोटली जसप्रीत सिंह अपने पुत्र व पुत्री को लेकर घर जा रहे थे, तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत (child murder in punjab) हो गई.

जानकारी के मुताबिक गोली बच्चे के पिता को लगनी थी, लेकिन निशाना 6 साल के मासूम निकली. गोली लगने के बाद बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता जसप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह अपने 6 साल के बेटे उदयवीर और बेटी के साथ सड़क पर जा रहे थे. इसी बीच 2 युवक आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी. वह तो बच गया लेकिन उसके 6 साल के बेटे को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बाद परिजन सदमे में हैं. पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

परिजनों ने की न्याय की मांग:मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन उनके मासूम बच्चे की हत्या क्यों की गई इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बच्चे के परिजनों ने न्याय की मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. परिजनों का कहना है कि हमलावरों ने बच्चे को गोली मारी और गांव की और फरार हो गए, उन्हें शक है कि हमलावर गांव के ही हैं.

ये भी पढ़ें-Clash In Goindwal Sahib jail: गैंगवार में हत्या के बाद गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर जश्न का वीडियो किया पोस्ट, पांच गिरफ्तार, 7 कर्मचारी सस्पेंड

पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट:मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर सिविल अस्पताल पहुंचे मनसा एसएसपी डॉक्टर नानक सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हत्या करने वाले को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details