मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर (muzaffarpur Bihar) जिले में कलयुगी बेटे ने मां- बाप को मार दिया. मामला जिले के पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर खुटाही गांव का है. इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder In Muzaffarpur) से गांव के लोग सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी ने पहले अपने मां-बाप की पिटाई की. फिर धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी. लोगों ने आरोपी को घर में बंद कर दिया है.
जान बचाकर भागी ज्योति :जानकारी के अनुसार, युवक अजय साहनी ने अपने पिता शंभू साहनी और मां की निर्मम हत्या (son kill mother father in muzaffarpur) कर दी. अजय अपनी बहन ज्योति को भी मारना चाह रहा था लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर घर से भाग निकली. घर से बाहर निकलते ही ज्योति ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ज्योति के शोर मचाने पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बाहर से ही घर को बंद कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.