दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कलयुगी बेटे ने मां-बाप को मार डाला,पिटाई कर धारदार हथियार से रेता - मुजफ्फरपुर में बेटे ने मां बाप का किया कत्ल

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर हुआ है. यहां पर एक कलयुगी बेटे माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया (Son killed his parents In Muzaffarpur) है. फिलहाल ग्रामीणों ने आरोपी को घर में ही कैद कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

x
xx

By

Published : Mar 26, 2022, 10:05 AM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर (muzaffarpur Bihar) जिले में कलयुगी बेटे ने मां- बाप को मार दिया. मामला जिले के पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर खुटाही गांव का है. इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder In Muzaffarpur) से गांव के लोग सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी ने पहले अपने मां-बाप की पिटाई की. फिर धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी. लोगों ने आरोपी को घर में बंद कर दिया है.

जान बचाकर भागी ज्योति :जानकारी के अनुसार, युवक अजय साहनी ने अपने पिता शंभू साहनी और मां की निर्मम हत्या (son kill mother father in muzaffarpur) कर दी. अजय अपनी बहन ज्योति को भी मारना चाह रहा था लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर घर से भाग निकली. घर से बाहर निकलते ही ज्योति ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ज्योति के शोर मचाने पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बाहर से ही घर को बंद कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी :स्थानीय लोग बताते हैं कि आरोपित युवक अजय साहनी मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है. इससे पहले भी वह तरह-तरह की हरकत करते रहता था. लेकिन इतना खौफनाक कदम उठाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था. वहीं मामले को लेकर पूछे जाने पर पारू थाना के प्रभारी थानेदार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है कि एक बेटे ने अपने मां बाप को मार दिया है. पुलिस की टीम दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पढ़ें :राजस्थान में शीतला अष्टमी के दिन निकलती है जीवित व्यक्ति की शव यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details