प्रयागराज : एसआरएन कोविड एल 3 अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से एक बेटा अपने पिता का न तो अंतिम दर्शन कर सका और न ही अंतिम संस्कार. बताया जा रहा है कि अस्पताल में मरीज की मौत की जानकारी उसके परिवार वालों को नहीं दी गई और लावारिस की तरह शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि मृतक का बेटा रोज अपने बीमार पिता के लिए जूस और खाने-पीने के समान के साथ ही कपड़े लेकर अस्पताल आता था.
प्रयागराज में कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए एसआरएन अस्पताल को कोविड एल 3 अस्पताल बनाया गया है. जहां पर कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है. इसी अस्पताल में 13 अप्रैल को 82 साल के मोतीलाल को उनके बेटे (बच्चीलाल) ने भर्ती करवाया था. बेटा, पिता के लिए खाने-पीने के सामान के साथ ही कपड़े लाकर रोजना अस्पताल आता था, जिस सामान को बेटे से लेकर अस्पताल के ही कमर्चारी अंदर पिता तक पहुंचाते थे. 17 अप्रैल को हुई पिता की मौत से बेखबर बेटा 21 अप्रैल तक जूस, खाना और कपड़े अस्पताल के कमर्चारी के हाथ अंदर भिजवाता रहा.
पढ़ें-कोरोना से हाहाकार के बीच लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
जूस और कपड़े लौटाने पर हुआ खुलासा
21 अप्रैल को बेटे द्धारा पिता के लिए लाए गए सामन को अस्पताल कर्मचारी ने लेने से मना कर दिया. इस बीच अस्पताल द्धारा यह बात भी कही गई कि जो शख्स (बेटा) सामान लेकर आ रहा है, वो परिजन ही नहीं है. अस्पताल द्धारा कही इस बात से बच्चीलाल का दिल छलनी हो गया, उसने अस्पताल को यकीन दिलाया कि वहीं मोतीलाल का बेटा बच्चीलाल है. दुखी मन से बच्चीलाल (बेटा) ने अस्पताल से अपने पिता से बात करवाने की गुहार लगाई, इस पर अस्पताल के स्टाफ ने जिस व्यक्ति को मोतीलाल के रूप में दिखाया, उसे देख बच्चीलाल के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई. क्योंकि जिस व्यक्ति को मोतीलाल बनाकर दिखाया गया, असल में वह मोतीलाल था ही नहीं.
पिता की खोज करने पर मिला डेथ सर्टिफिकेट