त्रिशूर: केरल में आज एक विभत्स मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने माता- पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और स्वयं इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे त्रिशूर इंचाकुंड (Thrissur Inchakund) निवासी कुट्टन (60) और उनकी पत्नी चंद्रिका (55) Kuttan (60) and his wife Chandrika (55) घर के बाहर सड़क के किनारे घास काट रहे थे. इसी बीच उनका बेटा अनीश (30) वहां चाकू के साथ पहुंचा और चाकू से गोदकर उन दोनों की हत्या कर दी.