दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में झगड़े के बाद बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, फिर कमरे में जाकर की आत्महत्या - जाजनवाला गांव जींद

हरियाणा के जींद जिले से शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां बेटे ने पहले तो अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया फिर कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.

son killed mother in jind
son killed mother in jind

By

Published : May 12, 2023, 7:51 PM IST

जींद: शुक्रवार को हरियाणा के जींद जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि जाजनवाला गांव में कलयुगी बेटे ने कहासुनी के बाद अपनी मां की हत्या कर दी. इसके बाद कमरे में जाकर खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल में करवाया. पड़ोस के लोगों ने बताया कि युवक सोनू (उम्र 31 साल) नशे का आदी था. वो आए दिन अपनी मां के साथ झगड़ा करता रहता था.

सोनू के पिता रणधीर सिंह की कई साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. घर में सोनू, उसका बड़ा भाई मोनू और उनकी मां सुरेश देवी रहते थे. शुक्रवार को सोनू का बड़ा भाई मोनू काम से बाहर गया हुआ था. इस दौरान सोनू का अपनी मां (उम्र 52 साल) के साथ झगड़ा हो गया. जिसके बाद सोनू ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. इसके तुरंत बाद कमरे में गया और आत्महत्या कर ली. सदर थाना नरवाना में तैनात एसआई नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें हत्या की सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें- सिवाह जेल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर था तैनात

नरेश कुमार ने बताया कि जाजनवाला गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर खुदकुशी कर ली. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. जांच अधिकारी नरेश कुमार के मुताबिक मृतक के परिजनों की तरफ से उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस हर एंगल से इस मामले में जांच कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details