चंद्रपुर : महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बद से बदतर हो रही है इसका अंदाजा वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है कि एक बेटा अपने पिता के लिए अस्पताल में एक बेड की भीख मांग रहा है असफल होने से नाराज पुत्र साथ ही अपील कर रहा है यदि बेड नहीं दे सकते हैं तो मेरे पिता को जहर का इंजेक्शन ही दे दो क्योंकि मुझसे उनकी असहनीय और लाचार हालत देखी नही जा रही है. यह वीडियो हालत की विचित्र स्थिति को बयान करता है. जैसा कि हम जानते हैं कि पिता और पुत्र के बीच कितना प्रेम होता है और लोग पुत्र की कामना करते हैं कि बुरे वक्त में पिता का सहारा बनेगा. अपने आपको असहाय पाकर पुत्र की भावुक अपील काफी चर्चा का विषय बनी हुई है साथ ही लोगों को आगाह भी कर रही है कि आने वाला समय और भी बदतर हो सकता है
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कोरोना संक्रमित पिता का इलाज कराने के लिए उनका बेटा एंबुलेंस से उनको लेकर अस्पताल जाता है लेकिन वहां पर बेड नहीं मिलने पर उसे पिता को एंबुलेंस में ही दो दिन रखना पड़ा. इतना ही नहीं परेशान बेटा एंबुलेंस से ही उपचार कराने के लिए पिता को लेकर तेलंगाना भी गया, लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी.