केरल : कोल्लम पुलिस ने चवारा साउथ के नजारमूडु में सम्पत्ति के लिए अपनी मां की हत्या करने वाले बेटे और बहू को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी राजेश और उसकी पत्नी शांति को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. दंपति ने देवकी (75) एक फरवरी की सुबह अपने घर के अंदर मृत पाई गई थी। मामले में देवकी (75) वर्ष एक फरवरी की सुबह अपने घर के अंदर मृत मिली थी. इसमें पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पारिपल्ली मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.