दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के गिर-सोमनाथ में किशोरी की हत्या के मामले में दो लोग हिरासत में लिये गये - तलाला तालुका के धवा गांव की घटना

गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के धवा गांव में पिछले दिनों अंधविश्वास में एक किशोरी की हत्या के मामले में परिवार के दो और सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.

SOMNATH TALALA GIRL DIED DUE TO MENTAL TORTURE TWO MORE FAMILY MEMBERS IN CUSTODY
सोमनाथ तलाला की लड़की की मानसिक प्रताड़ना से मौत, परिवार के दो और सदस्य हिरासत में

By

Published : Oct 22, 2022, 9:14 AM IST

जूनागढ़: तलाला तालुका के धवा गांव में पिछले दिनों अंधविश्वास में 14 साल की लड़की की हत्या कर दी गई थी. गिर सोमनाथ पुलिस ने किशोरी की हत्या के आरोप में लड़की के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच की. इस हत्या के मामले परिवार को दो और सदस्यों की भूमिका सामने आयी है.

पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की की हत्या में घर के दो और क्रूर लोग शामिल थे. पुलिस ने मृतका के दादा गोपाल अकबरी और चाची अर्चनाबेन थुमर को हिरासत में लिया. पुलिस ने जांच के दौरान मृतका के पिता और चाचा से पूछताछ की. इन दोनों के खिलाफ सबूत मिटाने और हत्या में मदद करने के शक में हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें-गुजरात एटीएस ने कनाडा के उम्मीदवारों को फर्जी पासपोर्ट और वीजा जारी करने के आरोप में चार को पकड़ा

पुलिस जांच से पता चला है कि अर्चनाबेन थुमर ने उसे जादू टोना करने के लिए प्रोत्साहित किया था. पुलिस आने वाले दिनों में कई लोगों को गिरफ्तार कर सकती है. मृतका के बुरी आत्माओं के नियंत्रण होने के अंधविश्वास में परिजनों ने उसे मार डाला. मृतका के पिता भावेश और चाचा दिलीप अकबरी ने झूठी अफवाह फैलायी कि बेटी की मौत एक अज्ञात और खतरनाक संक्रामक बीमारी से हुई है. पुलिस ने इस मामले में पिता और मृतका के चाचा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details