गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी में खुले में नमाज पढ़ने का (Gurugram Open Namaz Dispute) हिंदू संगठनों द्वारा विरोध किया गया था. इसके बाद गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी इस मामले में आगे आई. कमेटी ने गुरुद्वारे के द्वार खोलकर भाईचारे की मिसाल पेश की. इसके बाद गुरुद्वारे में नमाज पढ़ने कि मुस्लिम समुदाय को पेशकश की गई. हालांकि अब गुरुद्वारे में नमाज (Namaz Offering Gurudwara Gurugram) को लेकर संगत के लोगों द्वारा विरोध होना शुरू हो गया (Sangat Protest Namaz Offering Gurugram) हैं.
गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी द्वारा कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते से गुरुद्वारे में नमाज पढ़ जाएगी या नहीं, इसका फैसला कमेटी की बैठक में लिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर सिख समुदाय के कुछ लोग कमेटी द्वारा लिए गए फैसले का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गुरुद्वारे में सिर्फ गुरबाणी-लंगर आदि के लिए प्रांगण बनाया गया है. यहां पर नमाज अता नहीं की जानी चाहिए. लोगों द्वारा कमेटी के फैसले का विरोध भी किया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि कमेटी से बात की जाएगी. अगर कमेटी फिर भी गुरुद्वारे में नमाज कराती है तो उसका विरोध किया जाएगा. बहरहाल, गुरुद्वारे में अगले हफ्ते जुम्मे की नमाज होगी या नहीं, इसका फैसला कमेटी लेगी. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या अगले जुम्मे में नमाज गुरुद्वारे में अता की जाएगी या नहीं.