श्रीनगर : कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Kashmir Police chief Vijay Kumar) ने घाटी में मुख्यधारा के नेताओं पर लोगों को 'उकसाने' की कोशिश करने के लिए शुक्रवार को निशाना साधा. कुमार ने साथ ही यह भी कहा कि नेताओं या मीडिया को पुलिस जांच को गलत करार देने का कोई अधिकार नहीं है यह केवल अदालत ही यह तय कर सकती है.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक कुमार ने कश्मीर जोन पुलिस की उपलब्धियों को सूचीबद्ध करने के लिए यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने नेताओं से कहा कि वे जनता को भड़काने और 'युवाओं को बर्बाद करने' में लिप्त न हों. कुमार ने कहा कि 2021 में घाटी की स्थिति में सुधार हुआ है, जो मुख्यधारा के कुछ नेताओं या कुछ मीडियाकर्मियों के दावे के विपरीत है.
पुलिस महानिरीक्षक के संवाददाता सम्मेलन के लिए कुछ चुनिंदा मीडियाकर्मियों को ही आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा, 'कुछ राजनीतिक दल के नेता, मीडिया का एक वर्ग, यह कहते रहते हैं कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. कुछ ने तो यहां तक कह दिया है कि स्थिति 1990 के दशक जैसी है. जमीनी हकीकत से पता चलता है कि वे जो कह रहे हैं वह गलत है. स्थिति में काफी सुधार हुआ है.'
2021 में 192 आतंकी घटनाएं
उन्होंने ब्योरा देते हुए कहा कि पिछले साल कश्मीर में 238 आतंकी घटनाएं हुईं थीं, जबकि इस साल 192 आतंकी घटनाएं हुईं. उन्होंने कहा, 'पिछले साल मारे गए नागरिकों की संख्या 37 थी, जबकि इस साल यह 34 है, जबकि आतंकवादियों ने खुलेआम कहा था कि वे नागरिकों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों की हत्या करेंगे. सिर्फ अपने अपराध को छिपाने के लिए, उसे वैध बनाने के लिए वे उन्हें मुखबिर कहते हैं. हमने लोगों की सुरक्षा के लिए कई ऐहतियाती कदम उठाये.'
उन्होंने कहा कि कुछ नेता आतंकवादियों द्वारा नागरिकों एवं पुलिसकर्मियों की हत्याओं को 'तर्कसंगत' बना रहे हैं और यह सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौती है. उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से, हम देखते हैं कि कुछ नेता भी हत्याओं को सही ठहरा रहे हैं. खूंखार आतंकी (टीआरएफ कमांडर) मेहरान (शल्ला) के मुठभेड़ की तस्वीर के साथ यह कहने की क्या जरुरत थी कि यह क्रूर था, मानवाधिकारों का हनन है. उसने कई नागरिकों की हत्या की थी.'
उन्होंने कहा, 'क्या (टीआरएफ प्रमुख) अब्बास (शेख) जैसे आतंकवादी को मुठभेड़ में मारना क्या गलत है? उसके साथ सहानुभूति क्यों दिखाएं. ये गलत है? मैं नेताओं से कहना चाहता हूं, उनसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं, यह गलत है, आप युवाओं, समाज को नष्ट कर रहे हैं.'