बेंगलुरू :कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के मार्गदर्शन में जमीनी स्तर से पार्टी को संगठित करने में जुटे हुए हैं. इसलिए एचडी कुमारस्वामी जिलों का दौरा करने की तैयारी कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर जेडीएस के नेता एक के बाद एक पार्टी से बाहर होते जा रहे हैं. कई नेता, मुख्य रूप से उत्तरी कर्नाटक के, पार्टी से बाहर जा रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गौड़ा माली पाटिल ने हाल ही में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
विजयपुर जिले में जेडीएस के समर्थक एमसी मनुगली की मृत्यु हो गई है. अशोक मनुगली ने अपने पिता की मृत्यु के बाद पार्टी को अलविदा कह दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं मधु बंगारप्पा भी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.
अफवाहें हैं कि विधायक श्रीनिवास भी कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं. कुछ दिन पहले तुमकुर में विधायक श्रीनिवास के बयान ने इसे बढ़ावा दे दिया है. तब विधायक श्रीनिवास ने कहा कि यह सच है कि पार्टी के व्यवहार ने मुझे परेशान किया. मैं अगले कुछ दिनों में आप सभी को बता दूंगा.
कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए फंड जारी नहीं किया गया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि देवगौड़ा लगातार पार्टी को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं. कुमारस्वामी के बारे में मैं क्या कह सकता हूं. वे महान नेता हैं. उनके इस बयान ने उत्सुकता बढ़ा दी है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हराने वाले चामुंडेश्वरी विधायक और पूर्व मंत्री जीटी देवेगौड़ा का कदम भी रहस्य बना हुआ है. वे जेडीएस नेताओं से नाराज हैं और तटस्थ हो गए हैं. माना जा रहा है कि वह सोच रहे हैं कि जेडीएस में रहना है या कांग्रेस में जाना है?