श्रीनगर : एक फिल्म के पीछे कई लोगों की मेहनत और लगन होती है, तब जाकर यह सिनेमाघरों में प्रदर्शित होती है. अभिनेताओं को आप फिल्म में देखते हैं, लेकिन कुछ हमेशा पर्दे के पीछे काम करते हैं और उनके काम का विशेष महत्व होता है. इनमें निर्देशक, पटकथा लेखक, कैमरामैन, आर्ट डायरेक्टर आदि शामिल हैं.
आर्ट डायरेक्टर का काम सबसे अहम माना जाता है, लेकिन फिर भी उन्हें वह सोहरत नहीं मिलती जिसके वो असल हकदार हैं. इन्हीं शामिल हैं कश्मीर की सोलिहा कुरैशी. श्रीनगर शहर की रहने वाली 21 वर्षीय सोलिहा कुरैशी पिछले तीन वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने छह से अधिक म्यूजिक वीडियो में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं और यह वीडियो काफी प्रसिद्ध हुए हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सोलिहा कुरैशी ने कहा कि उन्हें बचपन से कला में दिलचस्पी थी. वह स्केच, एब्सट्रेक्ट और अन्य प्रकार की पेंटिंग करती थीं. जब उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस से प्रस्ताव मिला, तो उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया.