श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि 11 सरकारी कर्मचारियों को मामूली आधारों पर बर्खास्त करना अपराध है. उन्हाेंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र संविधान को 'रौंदकर छद्म राष्ट्रवाद की आड़ में' जम्मू-कश्मीर के लोगों को नि:शक्त बना रहा है.
महबूबा ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार उस संविधान को रौंदकर छद्म राष्ट्रवाद की आड़ में जम्मू-कश्मीर (jammu and Kashmir) के लोगों को नि:शक्त बनाना जारी रखे हुए है, तुच्छ आधारों पर 11 सरकारी कर्मचारियों की अचानक बर्खास्तगी अपराध है. जम्मू-कश्मीर के सभी नीतिगत फैसले कश्मीरियों को दंडित करने के एकमात्र उद्देश्य से किए जाते हैं.'