बस्तर: बस्तर में आंधी और तूफान जवानों पर कहर बनकर टूटा है. जिससे भारी तबाही मची है. जगदलपुर से 17 किलोमीटर दूर सेड़वा में सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन का कैंप आंधी तूफान से तबाह हो गया. कुल 6 कैंपों के छत उजड़ गए. आंधी ने यहां सबकुछ तहस नहस कर दिया. कुल 11 जवान इस घटना में घायल हो गए. जिसका सीआरपीएफ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कई जवानों को ज्यादा चोटें लगी है.
सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने क्या कहा: सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विशाल वैभव ने इस घटना पर ईटीवी भारत से बात की है. उन्होंने बताया कि दोपहर के वक्त हुई आंधी और तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. इसी आंधी तूफान में तबाही मची है. CRPF बस्तरिया बटालियन के 6 बैरक का छत उड़ गया. जिसमें सीलिंग के नीचे जवान दब गए. बाद में इन जवानों को दूसरे जवानों की मदद से बाहर निकाला गया. आंधी और तूफान इतनी तेज थी कि बैरक के छत 100 से 200 मीटर दूर तक उड़ गए. इस हादसे में 30 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुई है.
ये भी पढ़ें: बस्तर में मौसम ने बदली करवट, दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश