गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. रविवार देर रात हुए हमले में पीएसी के दो जवान घायल हो गए. मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के महायोगी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सिरफिरे हमलावर ने मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी के जवानों पर धारदार हंसिए से हमला बोल दिया. सुरक्षा में तैनात सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान के पैर में गंभीर चोटें आईं हैं. एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने घायल जवानों को गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुसना चाहता था, लेकिन सिपाहियों ने उसे पहले ही पकड़ लिया. हमले में सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान घायल हुए हैं. आरोपी का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है. उससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अज्ञात हमलावर गमछा में हंसीए लपेटकर लाया हुआ था.