श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में तैनात एक सैनिक ने रविवार को खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि परवीन कुमार नाम के सिपाही ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.
एक सूत्र ने कहा, 'पुलिस ने इस घटना में एक मामला दर्ज किया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.'
बारामूला में ड्यूटी पर तैनात जवान ने खुद को गोली मार की आत्महत्या - जवान ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली
बारामूला में ड्यूटी पर तैनात एक सैन्य जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मौत के कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है.
kashmir
59 मीडियम रेजिमेंट में तैनात प्रवीण कुमार बारामूला में शीरी के खाचरबट्रे कंपनी (Khacharbatrey Company) वीरवन इलाके में तैनात था. उसके सहयोगियों ने बताया कि दोपहर को अचानक उन्होंने गोली की आवाज सुनी. उसके सिर पर गोली लगी हुई थी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
पढ़ेंःनाबालिग से बलात्कार के आरोप में सेना के दो जवानों पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
Last Updated : May 2, 2021, 7:57 PM IST