दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवान ने आत्महत्या की - service rifle

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान ने अपनी राइफल से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राजौरी जिले में सेना के जवान ने आत्महत्या की
राजौरी जिले में सेना के जवान ने आत्महत्या की

By

Published : Nov 14, 2021, 9:01 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान ने अपनी राइफल से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर पाल्मा कैंप में नायक दीपक सिंह संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे, उसी बीच उनके साथियों को उनके पोस्ट से गोली चलने की आवाज सुनायी दी.

अधिकारियों ने बताया कि अन्य सैनिकों ने देखा कि सिंह को गोली लगी है और वे उन्हें अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-नकवी बोले, कांग्रेस 'जासूसी का जेम्स बॉन्ड', संसद सत्र को चुनावों से न जोड़े विपक्ष

अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने मौत की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है प्राथमिक जांच से पता चला है कि दीपक सिंह ने आत्महत्या की लेकिन उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पाया है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details