दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल सैनिक ने दम तोड़ा - भारतीय सेना

गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने बिना उकसावे के युद्धविराम का उल्लंघन किया. गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था, जिसकी आज मृत्यु हो गई.

soldier injured in pakistans ceasefire
फाइल फोटो

By

Published : Nov 27, 2020, 1:00 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में घायल हुए सैनिक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने गुरुवार रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना कारण ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

उन्होंने आगे कहा, 'दुश्मन की गोलाबारी का हमारे जवानों ने कड़ा जवाब दिया. इस घटना में सूबेदार स्वतंत्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.'

उन्होंने आगे कहा, 'सूबेदार स्वतंत्र सिंह एक बहादुर, बेहद प्रेरणादायक और सच्चे सैनिक थे. राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा.'

शहीद जवान उत्तराखंड का मूल निवासी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details