दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एलओसी पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को तलाश अभियान के दौरान हुई. फिलहाल इलाके में अभियान जारी है.

सेना का जवान घायल
सेना का जवान घायल

By

Published : Jun 30, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:54 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास तलाशी अभियान के दौरान बीती रात सैनिकों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स (White Knight Corps) ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को दादल (Dadal) गांव में एक तलाश अभियान के दौरान हुई. कुछ हथियारबंद लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम नियंत्रण रेखा के पास इस गांव और उसके आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया था.

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें :जम्मू में सैन्य अड्डे के पास फिर देखे गए दो ड्रोन

फिलहाल इलाके में अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है और आंतकवादियों को मार गिराने की कोशिश जारी है.

(एजेंसी)

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details