कोरबा: कोरबा मे एक जवान ने खुदकुशी कर ली. सोमवार रात की घटना है. जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के पीछे मौजूद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के वेयरहाउस में जवान ने आत्महत्या की है. जवान ने अपने ही इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली है. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
दीवार पर खून के छींटे, चांपा निवासी था जवान :मृत जवान का नाम ललित सोनवानी बताया जा रहा है. जो जांजगीर चांपा जिले का रहने वाला था. घटना के बाद ईवीएम मशीनों के वेयरहाउस में पुलिस और जांच टीम पहुंची. दीवार पर खून के छींटे पड़े हुए हैं. जवान की राइफल, मोबाइल फोन और कुछ सामान उसके बिस्तर के आसपास ही बिखरे हुए मिले हैं. मौके ए वारदात से ऐसा लग रहा है जैसे जवान ने अपने सीने में गोली दाग दी है. यह गोली उसके सीने के आर पार निकल गई है. घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. जांच जारी है.
प्रथम दृष्टया जवान द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच जारी है. इसके बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा-मृत्युंजय पांडे, टीआई, सिविल लाइन थाना, कोरबा