दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Soldier Died By Suicide In Korba: कोरबा में EVM की सुरक्षा में तैनात जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्नी से विवाद बनी सुसाइड की वजह ! - कोरबा मे एक जवान ने खुदकुशी कर ली

Soldier Died By Suicide In Korba कोरबा में पदस्थ पुलिस के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा में तैनात था. इस केस में यह खुलासा हुआ है कि आरक्षक ने पत्नी से विवाद की वजह से सुसाइड किया है. इस बात का दावा आरक्षक के पिता ने किया है. Korba News

Soldier Died by suicide in Korba
कोरबा में जवान ने की खुदकुशी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:34 PM IST

कोरबा: कोरबा मे एक जवान ने खुदकुशी कर ली. सोमवार रात की घटना है. जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के पीछे मौजूद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के वेयरहाउस में जवान ने आत्महत्या की है. जवान ने अपने ही इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली है. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

दीवार पर खून के छींटे, चांपा निवासी था जवान :मृत जवान का नाम ललित सोनवानी बताया जा रहा है. जो जांजगीर चांपा जिले का रहने वाला था. घटना के बाद ईवीएम मशीनों के वेयरहाउस में पुलिस और जांच टीम पहुंची. दीवार पर खून के छींटे पड़े हुए हैं. जवान की राइफल, मोबाइल फोन और कुछ सामान उसके बिस्तर के आसपास ही बिखरे हुए मिले हैं. मौके ए वारदात से ऐसा लग रहा है जैसे जवान ने अपने सीने में गोली दाग दी है. यह गोली उसके सीने के आर पार निकल गई है. घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. जांच जारी है.

प्रथम दृष्टया जवान द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच जारी है. इसके बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा-मृत्युंजय पांडे, टीआई, सिविल लाइन थाना, कोरबा

Dantewada CRPF Jawan Died दंतेवाड़ा के बारसूर में सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मौत
CRPF Personnel shoots self: जम्मू- कश्मीर के रामबन में CRPF के जवान ने खुदकुशी की

आखिरी बार पिता से हुई थी बात :घटना किन परिस्थितियों में हुई. यह बात फिलहाल स्पष्ट नहीं है. जवान की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. मृतक का मोबाइल रिकॉर्ड देखने पर पता चला कि जवान ललित सोनवानी ने आखिरी बार अपने पिता से बात की थी. कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में अगस्त महीने से तैनात था. जवान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह प्रश्न सबके दिमाग में है.

आरक्षक के पिता ने पत्नी से विवाद को बताया वजह: कोरबा आरक्षक सुसाइड केस में मृतक आरक्षक के पिता ने बताया है कि आरक्षक का पत्नी से विवाद चल रहा था. पत्नी की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया.

"बीती शाम ही ललित से मोबाइल पर बात हुई थी. मैं मंगलवार को कोरबा भी उसके पास आने वाला था. ललित अपनी पत्नी से परेशान था. पांच साल से मुकदमा चल रहा है." समेलाल सोनवानी, आरक्षक ललित के पिता

इस केस में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरक्षक ललित के पिता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details