ईटीवी भारत डेस्क :आज साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण है. सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि को ही लगता है. सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार को आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा, इसी दिन गोवर्धन पूजा की जाती है लेकिन इस बार गोवर्धन पूजा के दिन आंशिक सूर्य ग्रहण रहेगा. मंगलवार 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण की घटना होने जा रही है. भारत में यह आंशिक सूर्यग्रहण के रूप में शाम को दिखने जा रहा है. पांच दिवसीय दीपावली पर्व के बीच पड़ने जा रहे इस ग्रहण में सूर्य पूरे गोले के रूप में नहीं दिखेगा, बल्कि इसका कुछ भाग कटा हुआ सा महसूस होगा. आइए जानते हैं आपकी राशि पर ग्रहण क्या असर पड़ेगा इस सूर्यग्रहण स्पेशल राशिफल में. Solar eclipse rashifal 25 october 2022 . Partial sun eclipse horoscope remedies . Surya grahan rashifal upay . aaj ka rashifal .
मेष
मेष राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव देखने को मिलेगा. उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अभी नया बिजनेस शुरू करने में सावधानी बरतें. उपाय- ग्रहण के दिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.
वृषभ
सूर्य ग्रहण का असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा. ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. आर्थिक रूप से भी परेशानी हो सकती है. रिश्तों में मनमुटाव से बचें. उपाय- सूर्यग्रहण के बाद जरूरतमंदों को उनकी इच्छानुसार दान करें.
मिथुन
यह सूर्यग्रहण थोड़ा उथल-पुथल वाला रहेगा. नौकरी या बिजनेस में भी बदलाव के आसार दिख रहे हैं, लेकिन इस पर अभी कोई विचार न करना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाकर रखें. उपाय- गायत्री मंत्र का जाप दिनभर करें.
कर्क
सूर्य ग्रहण का असर कर्क राशि वालों के लिए सकारात्मक रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. जो लोग रिश्ते में हैं, उनके लिए समय सामान्य रहेगा. हालांकि आर्थिक स्थिति पर ध्यान रखें. उपाय- ग्रहण के दिन भगवान शिव का पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ 11 बार करें.
सिंह
सिंह राशि वाले लोगों पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक असर होगा. आपको अभी किसी तरह की निवेश से बचने की जरूरत है. आपको अभी अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की जरूरत है. उपाय- ग्रहण के दिन सूर्याय नम: का जाप दिनभर करते रहें.
कन्या
कन्या राशि वाले अभी आपको व्यापार या कारोबार आदि से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचने की जरूरत है. अगर कोई निवेश करना हो तो किसी जानकार की सलाह लेकर ही आगे बढ़ें. उपाय - माता दुर्गा के 32 नामावली का पाठ 108 बार करें.