देहरादून: दीपावली के ठीक दूसरे दिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगा है. इसके कारण विभिन्न मंदिरों में होने वाले अन्नकूट महोत्सव को एक दिन टाल दिया गया है. इस खगोलीय घटना के दौरान धार्मिक मान्यता को ध्यान में रखते हुए ग्रहण काल में मंदिरों के कपाट बंद हैं.
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत अन्य मंदिरों के कपाट ग्रहण काल के दौरान बंद हैं, जो शाम साढ़े पांच बजे खुलेंगे. ग्रहण काल के दौरान मंदिरों में दर्शन, पूजन, आरती नहीं होगी. बता दें कि, 19 नवंबर को बदरीनाथ और 27 अक्टूबर को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो रहे हैं. 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. अब तक चारधामों में 44 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
पढ़ें:गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कपाट बंद होने की तैयारियां शुरू, फूलों से सजाया गया मंदिर