दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : किन्नर ने साथी किन्नरों पर इच्छा विरुद्ध लिंग परिवर्तन का लगाया आरोप

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक किन्नर ने अपने साथी किन्नरों पर लिंग परिवर्तन कराने को मजबूर करने का आरोप लगाया है. यह चौंकाने वाला आरोप लगाने के साथ ही उसने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

By

Published : Jul 26, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 7:53 PM IST

सोलापुर : महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में करीब दो हजार किन्नर रह रहे हैं और इनमें कई समूह हैं. अलग-अलग जगहों पर किन्नर पैसे मांगते नजर आते हैं. लेकिन, सोलापुर शहर में एक किन्नर ने अपने साथी किन्नर पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है. किन्नर ने खुलासा किया, "मेरी इच्छा के विरुद्ध लिंग परिवर्तन कराया गया है. समय-समय पर अन्य किन्नरों का एक समुह मुझे पीटते और मुझसे रंगदारी वसूलते हैं. मुझे अपनी इच्छा के विरुद्ध अपना लिंग बदलने के लिए मजबूर किया गया है. पीड़ित किन्नर ने आरोप लगाया है कि उस जेंडर चेंज का खर्च भी उसी से वसूला जा रहा है.

सोलापुर की किन्नर ने साथी किन्नर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप

छह साल से जी रही किन्नर की जिंदगी:पीड़िता 26 साल की किन्नर है, जो सदनन नगर, सोलापुर में रहती है. पीड़ित किन्नर ने कहा कि पिछले छह साल से वह शहर के विभिन्न स्थानों पर साड़ी पहनकर भीख मांगकर अपना जीवनयापन कर रहा है. उसने बताया, "मेरे ऊपर मेरे माता-पिता और भाइयों की जिम्मेदारी है. लेकिन, पिछले एक साल में, अन्य महिलाओं द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया है. मेरी सारी कमाई छीन ली गई और मुझे बुरी तरह पीटा गया." पीड़ित किन्नर ने भी मांग की है कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही यह भी कहा गया है कि पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट दे दी गई है.

इच्छा विरुद्ध लिंग परिवर्तन :पीड़िता ने कहा, "किन्नरों को कई अत्याचारों का शिकार होना पड़ता है, क्योंकि वे एक विशेष समूह से ताल्लुक रखते हैं. मुझे झूठी जानकारी देकर पुणे ले गए. पुणे के एक निजी अस्पताल ने मुझे बताया कि मेरा इलाज सामान्य है. मुझे बेहोश कर दिया गया. होश में आने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरा लिंग परिवर्तन हुआ है. उस पर यह जानने को मिला कि इस सर्जरी की कीमत पांच लाख रुपये है. इसके लिए अन्य किन्नरों ने मुझे पीटा और मेरी दैनिक कमाई छीन ली.

अन्य किन्नरों की भी की पिटाई :पीड़ित किन्नर ने चौंकाने वाले आरोप लगाए. उसने बताया, "मेरे साथ अन्य किन्नरों को भी बुरी तरह पीटा जाता है. इसके बारे में एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है और किन्नरों के व्हाट्सएप्प पर प्रसारित किया गया है. लेकिन, इस अत्याचार के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता. कई किन्नर सोलापुर छोड़ रहे हैं.

Last Updated : Jul 26, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details