कुल्लू:जिला कुल्लू में वीरवार को एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सोलंगनाला व धूंधी में सुबह से बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गई है. सोलंगनाला में चार इंच से अधिक बर्फबारी होने के चलते यहां आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ताकि पर्यटक बर्फबारी में ना फंस सके.
बाहरी राज्यों से पहुंच रहे पर्यटक- गौर रहे कि पिछले सप्ताह लाहौल घाटी में हुई भारी बर्फबारी के बाद से बंद अटल टनल रोहतांग मंगलवार को ही खुली थी. जिला प्रशासन ने आम पर्यटक वाहनों को भी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में प्रवेश करने की अनुमति दी थी, लेकिन वीरवार को फिर से टनल बंद करने का फैसला ले लिया गया. यहां पर बारिश व बर्फबारी होने के चलते पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है और बाहरी राज्यों से पर्यटक जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.