चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हवाई अड्डे के पास एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दस युवकों ने दुष्कर्म किया (Software Engineer Gangrape Case Chaibasa). पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 युवकों ने किया दुष्कर्म, युवती की तबीयत बिगड़ी - चाईबासा न्यूज
चाईबासा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दोस्त के साथ घूमने गई एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पुराने चाईबासा में हवाई अड्डे के पास दस युवकों ने दुष्कर्म किया (Software Engineer Gangrape Case Chaibasa). आरोपियों ने इंजीनियर और उसके दोस्त की पिटाई भी की.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में बच्ची को जन्म देकर अस्पताल गेट पर छोड़ा, 12 घंटे की नवजात के परिजनों की तलाश में पुलिस
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रही है. वह चाईबासा के मुफस्सिल थानांतर्गत एक मोहल्ले में भाड़े के मकान में रह कर अपना काम करती है. पीड़िता ने बताया कि वह शाम करीब 5.30 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डे के पास गई थी. यहां वह स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. शाम ढलने से हल्का अंधेरा हो गया था. इस बीच 10 युवक वहां आ गए और उससे मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर खींच कर ले गए. यहां सभी ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिए. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती बताई. उसी समय परिजनों ने मुफस्सिल थाने जाकर घटना की सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवती को सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने बताया कि उक्त मामले की छानबीन की जा रही है, इस समय 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद किया गया है.