दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : काले जादू के शक में ससुराल पक्ष ने दामाद को जिंदा जलाया - ससुराल पक्ष ने दामाद को जिंदा जलाया

जगतियल जिले के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उसके ही ससुरालवालों ने कथित तौर पर जिंदा जला दिया. परिवार को शक था कि उनके दामाद ने काले जादू के सहारे उनके बड़े बेटे को मौत के घाट उतार दिया, जिसका बदला लेने के लिए परिवार ने दामाद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

software engineer
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

By

Published : Nov 24, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 7:40 PM IST

जगतियल : तेलंगाना के जगतियल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार ने शक के चलते अपने ही दामाद को मौत के घाट उतार दिया. पवन पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, जिसे कथित रूप से उसके ही रिश्तेदारों ने जिंदा जला दिया.

ये है पूरा मामला
घटना मलाला मंडल में बलवंतपुर के बाहरी इलाके में स्थित मंजूनाथ मंदिर के पास की है. आग से बुरी तरह झुलसे मृत व्यक्ति की पहचान पवन के रूप में हुई है, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और हैदराबाद के अलवाल का रहने वाला था. पवन कुमार ने बलवानपुर की रहने वाली कृष्णवेनी से शादी की थी. हाल ही में, कृष्णवेनी के भाई जगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसलिए, पवन और उसकी पत्नी अपने ससुराल गए हुए थे. इसी बीच काले जादू के सहारे जगन की हत्या के शक में रिश्तेदारों ने पवन कुमार को एक कमरे में बंद कर दिया और उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया.

पढ़ें:उत्तर प्रदेश : कानपुर में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत 5 घायल

कृष्णवेनी ने आरोप लगाया है कि जगन की पत्नी सुमलथा अपने पति की मौत के लिए जिम्मेदार थी. वहीं, सुमलथा के मुताबिक पवन काला जादू करता था, जिसके सहारे पवन ने जगन को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि पूर्व में जगन और पवन कुमार के बीच काफी झड़पें हुई थीं, उनके बीच रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं थे.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं, मृतक की पत्नी कृष्णवेनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सीआई किशोर ने कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो पवन कुमार पूरी तरह से जल चुका थे और कमरे के अंदर बंद था. पुलिस को शक है कि सुमलथा के साथ परिवार के कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं. सुमलथा और कृष्णवेनी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details