जगतियल : तेलंगाना के जगतियल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार ने शक के चलते अपने ही दामाद को मौत के घाट उतार दिया. पवन पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, जिसे कथित रूप से उसके ही रिश्तेदारों ने जिंदा जला दिया.
ये है पूरा मामला
घटना मलाला मंडल में बलवंतपुर के बाहरी इलाके में स्थित मंजूनाथ मंदिर के पास की है. आग से बुरी तरह झुलसे मृत व्यक्ति की पहचान पवन के रूप में हुई है, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और हैदराबाद के अलवाल का रहने वाला था. पवन कुमार ने बलवानपुर की रहने वाली कृष्णवेनी से शादी की थी. हाल ही में, कृष्णवेनी के भाई जगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसलिए, पवन और उसकी पत्नी अपने ससुराल गए हुए थे. इसी बीच काले जादू के सहारे जगन की हत्या के शक में रिश्तेदारों ने पवन कुमार को एक कमरे में बंद कर दिया और उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया.