तिरुपति ( आंध्रप्रदेश) : तिरुपति में 5 महीने पहले हुई एक हत्या की पोल मई महीने में खुली. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंदकर तालाब में फेंक दिया. युवती के मायकेवालों को जब कई महीनों तक उसकी खोज-खबर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस जांच में पति का बेरहम चेहरा सामने आया. आरोपी पति की निशानदेही पर युवती का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया गया है.
तिरुपति के सत्यनारायणपुरम से पद्मा के लापता होने की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए उसके पति वेणुगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पद्मा के पति वेणुगोपाल ने 5 जनवरी को ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वेणुगोपाल ने शव को सूटकेस में डालकर तालाब में फेंक दिया था. इस बीच पद्मा के मायकेवाले यही समझते रहे कि बेटी अपने पति के साथ है. कुछ महीने बाद उन्होंने पद्मा की खोज-खबर लेने की कोशिश की, मगर उन्हें वेणुगोपाल ने कुछ नहीं बताया. वेणुगोपाल के संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए पद्मा के परिवार के सदस्यों ने तिरुपति पूर्व पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने वेणुगोपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पुलिस ने तिरुपति उपनगर के वेंकटपुरम तालाब से उस सूटकेस को बरामद कर लिया, जिसमें हत्या के बाद पद्मा के शव को बंद किया गया था.