दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की पत्नी की हत्या, शव को सूटकेस में डालकर तालाब में फेंका - तिरुपति

आंध्रप्रदेश के तिरुपति में एक शख्स ने पांच महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इतने दिनों तक वह लोगों और पुलिस की आंख में धूल झोंकता रहा. मगर आखिर सच सामने आने ही गया. जानिए कैसे पकड़ा गया आरोपी पति.

padma murder case
padma murder case

By

Published : May 31, 2022, 9:48 PM IST

तिरुपति ( आंध्रप्रदेश) : तिरुपति में 5 महीने पहले हुई एक हत्या की पोल मई महीने में खुली. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंदकर तालाब में फेंक दिया. युवती के मायकेवालों को जब कई महीनों तक उसकी खोज-खबर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस जांच में पति का बेरहम चेहरा सामने आया. आरोपी पति की निशानदेही पर युवती का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया गया है.

तिरुपति के सत्यनारायणपुरम से पद्मा के लापता होने की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए उसके पति वेणुगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पद्मा के पति वेणुगोपाल ने 5 जनवरी को ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वेणुगोपाल ने शव को सूटकेस में डालकर तालाब में फेंक दिया था. इस बीच पद्मा के मायकेवाले यही समझते रहे कि बेटी अपने पति के साथ है. कुछ महीने बाद उन्होंने पद्मा की खोज-खबर लेने की कोशिश की, मगर उन्हें वेणुगोपाल ने कुछ नहीं बताया. वेणुगोपाल के संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए पद्मा के परिवार के सदस्यों ने तिरुपति पूर्व पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने वेणुगोपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पुलिस ने तिरुपति उपनगर के वेंकटपुरम तालाब से उस सूटकेस को बरामद कर लिया, जिसमें हत्या के बाद पद्मा के शव को बंद किया गया था.

तिरुपति सत्यनारायणपुरम के वेणुगोपाल ने 2017 में पद्मा से शादी की थी. पुलिस ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद तक दोनों के बीच मतभेद थे. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामले भी दर्ज कराए थे. पद्मा के परिवारवालों का आरोप है कि उसे वेणुगोपाल शादी के पहले दिन से ही प्रताड़ित कर रहा था. पद्मा उसकी यातना को सहन नहीं कर पा रही थी और अपने माता-पिता के घर पर रहने लगी. पुलिस ने बताया कि इस हालात के निकलने के लिए वेणुगोपाल ने पत्नी को ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर ली. वेणुगोपाल 5 जनवरी को ससुराल पहुंचा और माफी मांगते हुए पद्मा को अपने साथ ले गए. इसके बाद अपनी प्लानिंग के अनुसार उसकी हत्या कर दी. पद्मा के परिजनों का कहना है कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि उनका जमाई उनकी बेटी की जान ले लेगा. वेणुगोपाल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. शादी के समय वह चेन्नई की एक कंपनी में काम करता था. वर्तमान में हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं.

पढ़ें : कर्नाटक के मांडया में बेटी के शव के साथ 4 दिनों तक घर में बंद रही महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details