दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना पर नकेल कसने की तैयारी, दो छात्रों ने की अनोखी पहल - Soujanya and Rudresh

कर्नाटक के दावणगेरे में दो छात्रों ने अनोखी पहल की है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने हर क्षेत्र में रसायन का छिड़काव कर क्षेत्र को सेनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. पढ़ें विस्तार से...

कर्नाटक
कर्नाटक

By

Published : May 26, 2021, 7:39 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के दावणगेरे जिले में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना का प्रसार रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत छात्रों के सामाजिक कार्य करने का बीड़ा उठाया है. सार्वजनिक जगहों को सेनिटाइज करने के लिए छात्रों ने पूरे शहर में रसायन का छिड़काव शुरू किया है.

सफाई कर रहे यह छात्र दावणगेरे में एमसीसी बी ब्लॉक के निवासी हैं. छात्र सौजन्या और रुद्रेश भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रसायन का छिड़काव कर रहे हैं. पहले यह काम रुद्रेश अकेल कर रहे थे अब सौजन्या भी उनकी मदद कर रही हैं.

वह कहते हैं कि हम लॉकडाउन के बाद से घर पर बैठने के बजाय हर दिन एक क्षेत्र को साफ करने का काम कर रहे हैं. इसके मकसद के बारे में दोनों का कहना है कि खुद को कोविड से बचाने के लिए स्वच्छता जरूरी है. दोनों सुबह 6 से 10 के बीच सेनिटाइज करने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि वे सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज करते हैं जिससे, पूरे जिले को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिल सके. सेनिटाइज करने के लिए प्रयोग किए जा रहे रसायन के बारे में दोनों का कहना है कि यह डिटॉल और हाईपोक्लोराइड का मिश्रण है.

यह भी पढ़ें:भारतीय छात्र घर पर रहकर सार्थक योगदान दें : सुनीता विलियम्स

बहरहाल एक ऐसे समय में जब कोरोना महामारी के कारण पैदा हुईं विषम परिस्थितियों में आम लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं. ऐसे समय में सौम्या और रुद्रेश की यह सार्थक पहल प्रेरित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details