पानीपत :हरियाणा में बीते दिनों सड़क पर पॉलिथीन में बंदकर फेंकी गई नवजात के मामले में पुलिस पर आरोप लग रहे हैं. एक समाजसेविका का दावा है कि पुलिस को बच्ची की मां की जानकारी होने के बाद भी वह गिरफ्तार करने की बजाय प्रेमी युगल की शादी का दबाव बना रही थी.
मामला पानीपत के शिव नगर कॉलोनी का है. बीते 17 जनवरी को यहां पॉलिथीन में 1 घंटे पहले पैदा हुई नवजात बच्ची मिली (New Born Baby Found Case Panipat) थी. बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी. बच्ची के बरामद होने की सूचना समाजसेविका सविता आर्य को हुई. इसके बाद उन्होंने इस बच्ची की मां को 4 दिन के अंदर खोज निकाला था. सविता आर्य को पता चला कि बरामद हुई बच्ची को फेकने वाली लड़की एक कुंवारी मां है.
उसने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची को पॉलिथीन में बंद कर 12 फीट नीचे छत से फेंक दिया था. कुत्तों ने भी उस बच्ची को कई जगह से नोच खाया था. अभी तक बच्ची का इलाज सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है.
बच्ची की मां का पता चलते ही पुलिस ने लड़की को अपनी हिरासत में ले लिया पर गिरफ्तारी नहीं दिखाई. चूंकि हिरासत में ली गई लड़की की कुछ दिन पहले ही डिलिवरी हुई (Panipat Unmarried woman Child Birtrh) थी इसलिए पुलिस ने बच्ची की मां को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया. इन 10 दिनों के दौरान पुलिस ने लड़की और लड़का पक्ष की सेटिंग करवाकर आज उनकी शादी का प्लान बनाया था. हालांकि उनके इस प्लान की भनक समाजसेविका सविता को लग गई और सारे मामले का भंडाफोड़ हो गया.
ये भी पढ़ें-पानीपत में शराब के लिए शैतान बना बाप, 10 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटा, कई हड्डियां तोड़ी
सविता आर्य ने लड़की के पिता के फोन से जब लड़के पक्ष को फोन किया तो उन्होंने दबी आवाज में सारी जानकारी दे डाली. लड़के पक्ष वालों ने बताया कि मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर परमिंदर से उनकी सब सेटिंग हो गई है. शादी करवाने के बाद लड़की को यूपी ले जाया जाएगा और उसके बाद सीडब्ल्यूसी के अधीन बच्ची को भी लेने के लिए अर्जी लगाई जाएगी. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने 10 दिन तक इस बिन ब्याही मां की गिरफ्तारी नहीं दिखाई.
जब आज आरोपी पुलिसकर्मी परमिंदर से बात करने की कोशिश की गई तो वे कैमरे से बचते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं. जब इसकी सूचना मीडिया कर्मी द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई तो पुलिस ने हरकत में आते हुए आज लड़की को गिरफ्तार किया गया.