दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू मेडिकल कॉलेज में आने वाले लोगों को सामाजिक संगठन दे रहे फ्री में खाना-पानी - आने वाले लोगों को

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान जम्मू मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए आने वाले लोगों को सामाजिक संगठनों द्वारा फ्री में पानी व खाना मुहैया कराया जा रहा है.

सामाजिक संगठन
सामाजिक संगठन

By

Published : May 23, 2021, 10:51 AM IST

श्रीनगर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान जम्मू मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए आने वाले लोगों को सामाजिक संगठनों द्वारा फ्री में पानी व खाना मुहैया कराया जा रहा है.

एक रिपोर्ट

जम्मू में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ ब्लैक फंगस के केस सामने आने लगे हैं. प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस का मामला भी जम्मू में आया है. फिलहाल जम्मू मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए कई सामाजिक संगठनों ने फ्री में भोजन व पानी देने का बीड़ा उठाया है. मेडिकल कॉलेज परिसर में इन संगठनों द्वारा खाना देने के साथ पानी की बोतल दी जाती है.

पढ़ें -कोरोना मरीजों के लिए भारत सेवाश्रम संघ ने तोड़ी 104 पुरानी परंपरा, जानिए क्या है मामला

इसीक्रम में हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार लोगों को फ्री में खाना व पानी दिया जाता है. इस बारे में संगठन के कार्यकर्ता ने बताया कि उनके संगठन के द्वारा रोजाना खाने में दाल-चावल के अलावा लोगों को जूस प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हम सबको मिलकर लड़ना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details