श्रीनगर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान जम्मू मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए आने वाले लोगों को सामाजिक संगठनों द्वारा फ्री में पानी व खाना मुहैया कराया जा रहा है.
जम्मू में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ ब्लैक फंगस के केस सामने आने लगे हैं. प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस का मामला भी जम्मू में आया है. फिलहाल जम्मू मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए कई सामाजिक संगठनों ने फ्री में भोजन व पानी देने का बीड़ा उठाया है. मेडिकल कॉलेज परिसर में इन संगठनों द्वारा खाना देने के साथ पानी की बोतल दी जाती है.