दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेस्तरां विवाद : क्या अपने ही बयान पर घिर गईं स्मृति ईरानी ? - बार गोवा स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया था कि उनकी बेटी कोई भी बार नहीं चलाती है. इसके ठीक विपरीत कांग्रेस नेता ने एक पुरानी खबर साझा करते हुए लिखा कि ईरानी झूठ बोल रहीं हैं. कांग्रेस नेता ने लिखा, 'ईरानी जिन्होंने 14 अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्तरां की तारीफ की थी, वो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्तरां है ही नहीं ?' सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी बेटी का एक पुराना इंटरव्यू भी साझा किया है, जिसमें वह रेस्तरां के बारे में बोलती दिख रहीं हैं.

smriti irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Jul 24, 2022, 6:58 PM IST

नई दिल्ली : सूचना के अधिकार के तहत मिली एक जानकारी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस आमने-सामने है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्मृति ईरानी की बेटी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बार का लाइसेंस प्राप्त किया है. पार्टी ने कहा कि यह लाइसेंस जिसके नाम पर प्राप्त किया गया है, वह आदमी अब इस दुनिया में नहीं है.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के आरोप को दुर्भावनापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि क्योंकि वह लगातार सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमलावर रहीं हैं, इसलिए उनकी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है. स्मृति ने कहा कि उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की '5,000 करोड़ रुपये की लूट' का मुद्दा उठाया, इसलिए अब उनसे बदला लिया जा रहा है.

ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी बेटी जोइश का चरित्र हनन किया और उसे निशाना बनाया. उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस को उनकी बेटी द्वारा कोई गड़बड़ी किए जाने का सबूत दिखाने की चुनौती दी. स्मृति ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर संवाददाता सम्मेलन करती है. उसकी गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा.'

महिला और बाल विकास मंत्री ईरानी ने पूछा कि क्या कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दिखाए गए कथित नोटिस में उनकी बेटी का नाम है. ईरानी ने कहा कि उनकी 18 वर्षीय बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और कोई बार नहीं चलाती. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गांधी परिवार के इशारे पर उनकी बेटी को निशाना बनाने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया.

केंद्रीय मंत्री की पुत्री के वकील कीरत नागरा ने एक बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल 'सिली सोल्स' नामक रेस्त्रां की न तो मालकिन है, और न ही इसका संचालन करती हैंतथा किसी प्राधिकार की तरफ से उन्हें कोई 'कारण बताओ नोटिस' भी नहीं मिला है.

हालांकि, स्मृति ईरानी के दावों के विपरीत सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कुछ पुराने वीडियो दिखाए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि वह एक बार को अपना बता रहीं हैं. उन्होंने इस बाबत एक इंटरव्यू भी दिया है. ये है इसकी क्लिप. कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी इसे साझा किया है.

पवन खेड़ा ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'कौन स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं ? वह, जिन्होंने 14 अप्रैल, 2022 को कहा था कि उन्हें बेटी के रेस्तरां पर गर्व है या फिर वह, जिन्होंने आज कहा कि उनकी बेटी का सिली सोल्स बार एंड कैफे से कोई लेना-देना नहीं है?'

क्या थे कांग्रेस के आरोप- कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा कहा, 'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. गोवा में उनकी बेटी द्वारा चलाए जा रहे रेस्त्रां पर शराब परोसने के लिए फ़र्ज़ी लाइसेंस जारी करवाने का आरोप लगा है और यह कोई सूत्रों के हवाले से अथवा एजेंसियों द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए लगाया गया आरोप नहीं है, बल्कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त जानकारी में खुलासा हुआ है.'

उन्होंने दावा किया, 'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने अपने 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ देकर बार लाइसेंस जारी करवाए.' कांग्रेस नेता के अनुसार, '22 जून 2022 को लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जिस एंथनी डीगामा के नाम से आवेदन किया गया, उनकी पिछले साल मई में ही मौत हो चुकी है. एंथनी के आधार कार्ड से पता चला है कि वे मुंबई के विले पार्ले के निवासी थे. आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले वकील को इनका मृत्यु प्रमाण-पत्र भी मिला है.'

कांग्रेस ने एक कागजात जारी करते हुए दावा किया कि आबकारी विभाग की ओर से स्मृति ईरानी की पुत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था, उसका कथित तौर पर तबादला किया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा, 'हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे.'

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईरानी की बेटी के कथित रेस्त्रां के बाहर प्रदर्शन किया- युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गोवा के उस रेस्त्रां के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बारे में कांग्रेस का दावा है कि यह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री का है. युवा कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष वराड मारदोलकर तथा प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अमरनाथ पणजीकर ने रविवार को आसगांव में सुली सोल्स गोवा रेस्त्रां के बाहर प्रदर्शन की अगुवाई की और इस रेस्त्रां को बंद करने की मांग की. गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने दावा किया था कि स्मृति ईरानी की पुत्री के बार के लाइसेंस के नवीनीकरण का आवेदन एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर किया गया, जिसकी मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश और डिसूजा को भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details