बुलंदशहर :यूपी के बुलंदशहर जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में हिंदुओं से इस्लाम धर्म अपनाने की अपील की गई है. इसके एवज में खुर्जा में 50 वर्ग गज के भूखंड पर एक मंजिला मकान के अलावा 10 लाख रुपये नकद इनाम देने की बात कही गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खुद को मोहम्मद अली बताने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर यह पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली.
SSP ने आपराधिक मामला दर्ज करने और पोस्ट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि फर्जी आईडी से यह पोस्ट बनाई गई.