कैथल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने और सीएम को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पांच लोगों में शामिल एक शख्स का नाम संदीप उर्फ मीपा नरड़ है, जो यूएसए में बैठकर सोशल मीडिया में लाइव आया और हरियाणा के सीएम को जान से मारने की धमकी देने लगा. उसके साथ इस अपराध में परिवार के और चार सदस्य भी शामिल हैं. संदीप समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. तितरम थाना पुलिस को दी शिकायत में सिक्योरिटी इंचार्ज एएसआई महताब ने बताया कि संदीप पहले भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर विशेष जाति के लोगों को जातिसूचक गालियां दे चुका है.
हरियाणा सीएम को सोशल मीडिया पर लाइव आकर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज - हरियाणा सीएम को दी जान से मारने की धमकी
सोशल मीडिया पर लाइव आकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जान से मारने की धमकी (Threat to Chief Minister Manohar Lal) और गाली देने के मामले में कैथल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
आरोपी उन वीडियो को फिर वायरल भी करता है. संदीप समाज का भाईचारा खराब करने में लगा हुआ है. आरोपी के खिलाफ पहले भी करीब एक वर्ष पहले तितरम थाने में जातिसूचक शब्द बोलने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है. संदीप (Sandeep aka Meepa Narad) यूएसए में रह रहा है. जिस वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. महताब के मुताबिक संदीप की इन वीडियो से गांव और आसपास के क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है.
एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि जैसे ही हमारे संज्ञान में ये मामला आया है, हमने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गांव नरड़ निवासी संदीप उर्फ मीपा, उसके परिवार के सदस्य रणबीर, प्रदीप, रामबीर, विकास व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि संदीप के खिलाफ पहले भी दलित समाज को जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में मामला दर्ज है. उस मामले में हमने आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया है. अब एक और मामला दर्ज किया गया है. दोनों को जोड़कर आरोपी को विदेश से पकड़कर लाने का प्रयास किया जाएगा.