दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया फेम कुत्ते की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, वजह कर देगी हैरान - सोशल मीडिया फेम कुत्ते की हत्या

हरियाणा के करनाल जिले में 'छोटा राजा' नाम के कुत्ते की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. तीन लाख रुपये का यह कुत्ता सोशल मीडिया पर काफी फेसम था और लोग इसका वीडियो खूब पसंद करते थे. इस कुत्ते की हत्या को लेकर इसके मालिक और एनिमल लवर्स एनजीओ के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की.

सोशल मीडिया फेम कुत्ते की हत्या
सोशल मीडिया फेम कुत्ते की हत्या

By

Published : Jun 21, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 8:22 PM IST

करनाल :हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में एक कुत्ते की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने को लेकर सोमवार को एक एनजीओ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया से मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, सागर नाम के व्यक्ति के पास 'छोटा राजा' नाम का एक कुत्ता था. इस कुत्ते की कीमत लगभग तीन लाख के करीब थी. सोशल मीडिया पर काफी मशहूर होने की वजह से यह लोगों की नजरों में आ गया. कई लोग इस कुत्ते को खरीदने के लिए सागर के पास पहुंचने लगे. छह जून की सुबह कुत्ता घर से लापता हो गया था.

सोशल मीडिया फेम कुत्ते की हत्या

छह जून की रात को कुत्ते का शव इंद्री में मिला था. सागर जिस व्यक्ति से इस कुत्ते को खरीद कर लेकर आया था, उस पर ही हत्या करने का शक जताया गया है. सागर ने बताया कि मैंने जिससे ये कुत्ता तीन लाख रुपये में खरीदा था वो इसे छह लाख रुपये में वापस उसे ही बेचने के लिए कह रहा था. सोशल मीडिया पर 'छोटा राजा' के फेमस होने के बाद वह लगातार इसको खरीदने के लिए फोन करता था.

कुत्ते के पूर्व मालिक पर हत्या का शक
सागर ने कहा कि उस व्यक्ति ने कुत्ते को किडनैप किया और फिर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी व्यक्ति द्वारा सागर को पैसे का लालच दिया गया कि वह इस मामले को न तो मीडिया में उठाए और न ही जिला प्रशासन के सामने ले जाए. इसलिए इससे अंदाजा लगाया कि इस व्यक्ति ने ही कुत्ते की हत्या की है.

यह भी पढ़ें- नमकीन नाश्ते की तलाश में रसोई में घुसा हाथी

एनिमल लवर्स एनजीओ की संस्थापक दलजीत कौर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सागर नाम के व्यक्ति के कुत्ते के साथ मर्डर की वारदात हुई है. उसी मामले को लेकर आज जिला प्रशासन से मिलने के लिए आए हैं. हमारी मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाए और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए.

Last Updated : Jun 21, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details