श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) द्वारा गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता (Social Activist) सज्जाद अहमद सोफी (Sajad Ahmad Sofi) को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उन पर विकास संबंधी शिकायतों की एक जन सुनवाई के दौरान कथित रूप से टिप्पणी करने का आरोप था.
पुलिस ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले के साफापोरा में वानी मोहल्ला के रहने वाले सोफी (50) को 10 जून को धारा 153-ए (शत्रुता को बढ़ावा देने) के तहत गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) कृतिका ज्योत्स्ना (Krittika Jyotsna) के सामने विवादित टिप्पणी की थी. ज्योत्स्ना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं, जो अपने पति राहुल पांडे (Rahul Pandey) के साथ 8 फरवरी, 2021 से जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर हैं, राहुल पांडे भी आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं और उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के कार्यालय में कार्यरत हैं.
गैर-स्थानीय अधिकारियों से उम्मीद नहीं
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के सलाहकारों में से एक बशीर अहमद खान (Advisor Bashir Ahmed Khan) की अध्यक्षता में चल रहे एक जन संवाद के दौरान सोफी ने कहा था कि उन्हें गैर-स्थानीय अधिकारियों से कोई उम्मीद नहीं है.