देहरादून:चारधाम यात्रा 2023 को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जो उम्मीद जताई थी, वो श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की संख्या को देखते हुए साफ-साफ नजर आ रही है. उत्तराखंड सरकार की उम्मीदों के मुताबिक चारधाम यात्रा 2023 में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दी. अभीतक चारधाम के लिए 9.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास भी करीब 7 करोड़ से ज्यादा होटलों की बुकिंग आ चुकी है, जिससे सरकार भी गदगद है.
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 को लेकर श्रद्धालुओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. सरकार की उम्मीदों के मुताबिक श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. यही कारण है कि सरकार भी पूरे दमखम के साथ चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है. सरकार की पूरी कोशिश है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
पढ़ें-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले सीएम धामी, सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए मांगे 1774 करोड़
इस बारे में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि जिस तरह से यात्रियों का रुझान रजिस्ट्रेशन और बुकिंग को लेकर के सामने आ रहा है, उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार यात्रा अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी. उन्होंने कहा है कि पिछले यात्रा सीजन के आंकड़े बताते हैं कि कोविड के प्रतिबंधन हटाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उत्तराखंड का रूख किया था.