दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढके पहाड़ - snowfall in badrinath latest news

बदरीनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी हुई है.नर नारायण, नीलकंठ माणा, सहित अन्य चोटियां भी बर्फ से लक दक हो गई गई हैं बर्फबारी के बाद धाम में ठंड बढ़ गई है. साथ ही धाम में हो रहे कार्य भी बाधित हो गये हैं.

Snowfall started once again in Badrinath Dham
बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी

By

Published : Apr 1, 2023, 12:53 PM IST

बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी

चमोली:उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. बदरीनाथ धाम में आज एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके बाद बदरीनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर से ढ़क गया है. बर्फ की सफेद फाहों से बदरीनाथ और उसके आसपास की पहाड़ियां ढ़की दिख रही हैं.

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद से ठंड बढ़ गई है. नर नारायण, नीलकंठ माणा, सहित अन्य चोटियां भी बर्फ से लक दक हो गई गई हैं. बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के कारण यात्रा तैयारियां भी बाधित हुई हैं. इसके साथ ही धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों पर भी बर्फबारी का असर पड़ा है.इससे पहले बीती रोज केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई. केदारनाथ में भी इन दिनों यात्रा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ में भी पुनर्निर्माण कार्य बाधित हो रहे हैं. इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, मसूरी, देहरादून में भी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ाई हैं.

पढे़ं- योग गुरु बाबा रामदेव ने साझा किया 30 साल पुराना वीडियो, अपने संन्यास समारोह को किया याद

बता दें उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होनी है. चारधाम यात्रा में सबसे पहले 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे. इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्रियों के आने की संभावना है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details