दिल्ली

delhi

लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, बागवान और पर्यटन कारोबारी खुश

By

Published : Jan 11, 2023, 1:30 PM IST

लाहौल घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ना शुरू कर दिया है. हिमपात से बागवानों, पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों में उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, 13 जनवरी तक लाहौल, किन्नौर, और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. (snowfall started in lahaul valley )

बागवान और पर्यटन कारोबारी खुश
बागवान और पर्यटन कारोबारी खुश

लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू

लाहौल स्पीति:लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, अभी हल्की बर्फबारी हो रही है, लेकिन दोपहर बाद यहां पर बर्फबारी तेज हो सकती है. वहीं, लाहौल स्पीति प्रशासन बर्फबारी को लेकर अलर्ट हो गया है. इसके अलावा अटल टनल होते हुए तांदी तक सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी रखी गई है, लेकिन अगर बर्फबारी तेज होती है तो उसके बाद वाहनों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी. (snowfall started in lahaul valley )

सूखे से मिलेगी निजात:लाहौल घाटी की पहाड़ियों पर सुबह से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिससे लोगों को सूखे से निजात मिल जाएगी. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पर्यटन कारोबारियों और सैलानियों को बर्फबारी होने की आस बंध गई है, क्योंकि इस बार चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश के अन्य भागों में बर्फ नहीं हुई है. इससे पर्यटक और पर्यटन कारोबारी मायूस हैं. (snowfall in himachal)

लाहौल घाटी में बर्फबारी

येलो अलर्ट पर सावधानी की अपील:बर्फबारी के येलो अलर्ट के दौरान सैलानियों और स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. इस दौरान खासकर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग नहीं करने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद प्रदेशवासियों को ड्राई-स्पैल से राहत मिलने की आस बंध गई है, क्योंकि प्रदेश में 10-11 अक्टूबर 2022 के बाद से ही बारिश-बर्फबारी नहीं हुई है. खासकर दिसंबर महीने में लाहौल स्पीति जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में पानी की बूंद तक नहीं बरसी. इससे किसान-बागवान, पर्यटन कारोबारी व प्रदेशवासी परेशान हैं.(Yellow alert for snowfall in Himachal)

10 जनवरी तक नहीं हुई बर्फबारी:वहीं, नए साल के पहले महीने में भी 10 जनवरी तक बर्फबारी नहीं हुई. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि फिलहाल तांदी तक वाहनों को जाने दिया जा रहा है. अगर बर्फबारी तेज होती है तो उसके बाद अटल टनल से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी. (weather update in himachal)

15 जनवरी तक मौसम रहेगा खराब:हिमाचल प्रदेश में आज से 15 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने आज से 13 जनवरी तक बरसात और बर्फबारी होने की बात कही है. वहीं, इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी अगले 3 दिन भारी बर्फबारी हो सकती है.(Bad weather till January 15 in Himachal)

ये भी पढ़ें : Himachal Weather: हिमाचल में तीन दिन बारिश-बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details