दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट - Rain in Badrinath Dham

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बीती शाम हो रही बारिश ने चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है. उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

बदरीनाथ धाम
बदरीनाथ धाम

By

Published : Oct 18, 2021, 11:36 AM IST

चमोली :मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली में देर रात से बारिश हो रही है. ऐसे में बदरीनाथ धाम में ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है. जिससे यहां घाटी में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे रडांग बैंड के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

बता दें, गोपेश्वर, पीपलकोटी, जोशीमठ, पोखरी, देवाल घाट सहित अन्य विकासखंडों में देर रात से लगातार बारिश जारी है. बारिश को देखते हुए बदरीनाथ की तरफ जाने वाले श्रद्धालु गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ और पांडुकेश्वर में होटलों में ठहरे हैं, जबकि बदरीनाथ धाम पहुंचे यात्री बीती शाम से धाम में ही रुके हुए हैं.

बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फबारी

वहीं, लगातार हो रही बारिश और बर्फीली हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आने के कारण बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. चमोली प्रशासन की ओर से बदरीनाथ धाम से लौटने वाले यात्रियों को मौसम साफ होने तक धाम में ही रुकने की अपील की जा रही है. वहीं, ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम ठीक होने तक रास्तों में होटलों में ही रुकने की हिदायत दी गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'

बदरीनाथ धाम में देवदर्शनी पुलिस बैरियर के पास से यात्रियों को पुलिस के द्वारा अपील कर मौसम खुलने तक होटलों में रहने की सलाह देकर वापस लौटाया जा रहा है. मौसम के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने सभी तहसीलों को अलर्ट मोड़ पर रखा है. साथ ही किसी भी समय आपदा की स्थिति में अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details