जोशीमठ :उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड स्थित नीती घाटी के सुमना में शुक्रवार को ग्लेशियर टूटने की घटना हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अलर्ट जारी कर दिया. जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में रहकर मुख्यमंत्री हादसे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भारतीय सेना ने यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अब तक 384 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नीती घाटी के सुमना का हवाई सर्वे किया, यहां पर कल ग्लेशियर टूट गया था.
सीएम रावत ने कहा, BRO अभी काम पर लगी हुई है, लेकिन उनकी कनेक्टिविटी टूटी हुई है. बर्फ बहुत ज़्यादा गिरी है, बर्फ से कई जगह सड़कें ब्लाॅक हैं. आसपास के गांवों और मवेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, केवल सड़क मार्ग पर नुकसान हुआ है.