दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात बंद

कश्मीर घाटी में बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मार्ग पर छह इंच बर्फ जमा हो गई थी.

snowfall in kashmir valley
कश्मीर घाटी में बर्फबारी

By

Published : Dec 9, 2022, 8:00 PM IST

गांदरबल: कश्मीर घाटी में हो रही बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं शीतलहर और तेज जाने से ज्यादातर स्थानों पर तापमान में गिरावट से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोना मार्ग, जोजिला पास और अन्य ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात हुआ है.

देखें वीडियो

इस बारे में यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनमर्ग और आसपास के इलाकों में रात भर हुई बर्फबारी के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पुष्टि की है कि 'श्रीनगर-लेह रोड और मुगल हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.' हालांकि, श्रीनगर जम्मू हाईवे पर ट्रैफिक चल रहा है.

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया कि रात भर हुई बर्फबारी के कारण सोना मार्ग में शुक्रवार सुबह तक करीब छह इंच बर्फ जमा हो गई थी. बता दें कि मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई थी.

ये भी पढ़ें-पश्चिमी विक्षोभ: जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों के प्रभावित होने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details