हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू, बर्फ में पैदल मतदान केंद्रों तक पहुंची पोलिंग पार्टियां - Polling parties in snowfall in Himachal
हिमाचल प्रदेश में मतदान से दो दिन पहले मौसम का मिजाज बिगड़ गया (Snowfall in Himachal) है. बुधवार रात और वीरवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, बर्फबारी के चलते 12 नवंबर को इन क्षेत्रों में मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को पैदल ही पहुंचना पड़ा. पढे़ं पूरी खबर...
हिमाचल में बर्फबारी
By
Published : Nov 10, 2022, 9:52 PM IST
शिमला:हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो (Snowfall in Himachal) गया है. वीरवार को लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा सहित कुल्लू जिला में भी ताजा बर्फबारी दर्ज हुई है. वहीं, अटल टनल के दोनों छोर पर भी ताजा हिमपात हुआ है. जबकि लाहौल स्पीति के काजा से भी ताजा बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में वीरवार को बादल छाए रहे. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गए हैं.
वीरवार शाम तक 40 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. जबकि, 20 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे. रोहतांग दर्रा पर 60 और कोकसर में 30 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है. इसके अलावा केलांग, पांगी, भरमौर, किलाड़, कल्पा, कोकसर, सिस्सू में भी बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है.(Weather update of Himachal)(Snowfall in lahaul spiti).
हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी.
वहीं, 14 नवंबर को फिर मौसम खराब होने के आसार हैं. लाहौल घाटी और अटल टनल के आसपास वीरवार सुबह 9 बजे तक बर्फबारी हुई. दिन में मौसम खुलने के बाद BRO ने अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर से मशीनरी से बर्फ हटाकर मनाली-केलांग मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है. अभी पर्यटकों को टनल तक आने की अनुमति नहीं दी गई है. बारालाचा दर्रा, कुंजुम दर्रा, शिंकुला दर्रा, घेपन पीक, मुंकिला पीक, बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर, चंद्रभागा की पहाड़ियों में भी बर्फबारी हुई है.
बर्फ में पैदल मतदान केंद्रों तक पहुंची पोलिंग पार्टियां: हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में हुई बर्फबारी पोलिंग पार्टियां के लिए भी मुसीबत बनी. इन क्षेत्रों में 12 नवंबर को मतदान (Himachal election 2022) करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए वीरवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. चंबा जिले के सबसे ऊंचाई वाले मतदान केंद्र चस्क भटोरी तक पोलिंग पार्टी को एक फीट बर्फ के ऊपर 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा. बुधवार रात को यहां भारी हिमपात हुआ था. वहीं, जिले के पांगी, चुराह क्षेत्र के बर्फबारी से लकदक होने से पोलिंग पार्टियों समेत मतदाताओं को 10 से 14 किमी पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचना पड़ेगा.
बर्फ में पैदल मतदान केंद्रों तक पहुंची पोलिंग पार्टियां.