शिमला : पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल (weather update of himachal) ली है. प्रदेश में तीन दिनों से मौसम खराब चल रहा है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि, शनिवार को कुछ हिस्सों में मौसम साफ बना रहा और आसमान में तेज धूप देखने को मिली. वहीं, कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर शुक्रवार रात से बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी है. चंबा और सिरमाैर की चोटियों पर भी ताजा हिमपात हुआ है. शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश (Rain in shimla) का सिलसिला जारी है.
कुल्लू-मनाली में ताजा बर्फबारी होने के बाद पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. जिससे नजारा मनमोहक हो गया है. लोग धूप में सूरज की गर्मी का आनंद ले रहे हैं. कुल्लू में सुबह से धूप खिलते ही यहां का मौसम सुहावना हो गया. घाटी में खिली धूप के बाद बर्फ से ढके पहाड़ चांदी से चमक उठे हैं. कुल्लू में घूमने आए पर्यटक और स्थानीय लोग मौसम का मजा लेते हुए सड़कों पर चहलकदमी करते हुए नजर आए.
प्रशासन की ओर से अटल टनल जाने की इजाजत मिलने के बाद दर्जनों पर्यटक अटल टनल और लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे. स्थानीय पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी के बाद यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी. जिससे ठप पड़े पर्यटन कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है.
लाहौल स्पीति मुख्यालय केलांग में करीब इंच तक बर्फबारी (lahaul spiti weather update) हुई. जिससे रास्ते, घर की छतें और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बर्फ की मोटी चादर से लद गईं. इसके अलावा तांदी संगम, जिस्पा, कोकसर, सिस्सू, कुजोम दर्रा, रोहतांग दर्रा समेत जिले के तमाम क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. कुल्लू जिले की तमाम ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर है. वहीं, शुक्रवार को लाहौल स्पीति केलांग में 2-3 इंच, तांदी संगम में करीब 2 इंच, मालंग में 2 इंच, सिसु में 3 इंच, कोखसर में 4 इंच, रोहतांग दर्दा में 1.5 फीट और कुंजुम दर्रे में 1.5 फीट बर्फबारी हुई है.