किन्नौर : हिमाचल के जिला किन्नौर में दो दिनों से बारिश जारी हैं, जिसके चलते जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिले के कल्पा में तापमान माइन्स आठ डिग्री नीचे गिरा है. जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र कल्पा, छितकुल, रकच्छम, हंगरनग घाटी, भावा घाटी, नेसङ्ग, आसरंग, लिप्पा में छह इंच के आसपास बर्फबारी की सूचना मिली है.
बर्फबारी से सेब की फसल हो सकती है खराब
जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब की फसल को नुकसान भी हो सकता है क्योंकि इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान मौसम ठंडा होता है, जिसके कारण सेब की फसल को नुकसान पहुंचने की अधिक संभावना बनी रहती है. जिले के निचले क्षेत्रों में भी भारी बारिश से ठंड हो चुकी है. वहीं, क्षेत्र में लोग ठंड के चलते घरों में दुबके हुए है.