नई दिल्ली/जयपुर/ शिमला: ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली में आज सीजन का अब तक का सबसे सर्द मौसम (Today the coldest weather of the season ) रहा. यहां का तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया, जो की अब तक का न्यूनतम तापमान (minimum temperature ) बताया जा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से मौसम का मिजाज और भी बुरा है. राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड की चपेट में है. राजस्थान के माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
दिल्ली में छह डिग्री तापमान
दिल्ली की सुबह की शुरुआत धुंध की हल्की चादर और ठिठुरन वाली तेज हवाओं के बीच हुई. आज दिल्ली का तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया, जो की अब तक का न्यूनतम तापमान बताया जा रहा है. इसे पूर्व 12 दिसम्बर को सबसे कम 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
आधा दिसंबर बीत जाने के बाद दिल्ली में शीतलहर का कहर दिखाई पड़ रहा है. बीते दिन जहां पुरे दिन खिली धूप जाड़े में लोगों की राहत का कारण बनी हुई थी, वहीं अचानक मौसम में बदलाव ने दिल्ली वासियों को घर में दुबक कर रहने को मजबूर कर दिया है.
दिल्ली के मौसम में ठंड का आगाज बीती रात से ही दिखना शुरू हो गया था, जिसके चलते दिल्ली के जहांगीरपुरी, बुराड़ी सहित अन्य इलाकों में लोग अलाव जलाकर खुद को गरम रख रहे थे. तापमान में आई अचानक गिरावट से लोग परेशान भी है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बेघर और बेसहारा लोगों को हो रही है.
गौरतलब है कि तेज गति से चल रही हवाओं के कारण ठंड से ठिठुरते लोग काफी कम संख्या में सुबह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी ठंड का कहर यूं ही लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर सकता है.
हिमाचल प्रदेश कड़कड़ाती ठंड
हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के चलते शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जिला के कई हिस्सों में जल स्त्रोत जम चुके हैं. हालांकि बर्फबारी से किसान और बागवान खुश नजर आ रहे हैं. दिसंबर माह में बर्फबारी से सेब के बगीचों में चिलिंग आवर का समय पूरा होता है.
बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. प्रशासन सड़क बहाल करने की कोशिश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार छितकुल, रकछम, नेसङ्ग और हांगरांग घाटी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई है. ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के चलते बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है, जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है.