दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल): सिलीगुड़ी (Siliguri) से सटे फांसीदेवा प्रखंड के घोषपुकुर इलाके से करोड़ों रुपये का सांप का जहर (Snake Venom) बरामद किया गया है. गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद घोषपुकुर रेंज के वनकर्मियों ने इलाके में छापा मारा. शनिवार की रात घोषपुकुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांच के जार में ढाई किलो सांप का जहर भरकर ले जाया जाने वाला था. तस्करी की घटना में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
वन विभाग (Forest Department in Darjeeling) के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मोहम्मद सराफत है. उसका घर उत्तरी दिनाजपुर जिले के खुरई इलाके में है. वन विभाग के एक सूत्र के अनुसार वह व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सांप के जहर की तस्करी करने जा रहा था. जिसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की एक टीम ने घोषपुकुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बेस सेटअप किया. जब संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सड़क से गुजर रहा था, तब वन विभाग के सदस्यों ने उसे रोक लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.