अररिया: 18 मई को बिहार के छपरा में मिड डे मील के खाने में छिपकली मिलने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और बड़ा मामला अररिया से सामने आया है. मामला फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जोगबनी स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमौना का है. मिड डे मील का खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. दरअसल शनिवार होने के चलते बच्चों को स्कूल में मिड डे मील में खिचड़ी दी गई थी. स्कूल में तब अफरातफरी का माहौल बन गया जब, थाली में सांप का बच्चा दिखा. लेकिन इससे पहले की कुछ बच्चों ने खिचड़ी खा ली थी. वहीं आधिकारिक तौर पर 25 बच्चों के बीमार होने की पुष्टि की गई है.
पढ़ें- Chapra News: मिड-डे-मील में मरी हुई छिपकली, खाना खाने से 35 बच्चे बीमार
अररिया में मिड डे मील में मिला सांप:जिन बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया था, उन्हें उल्टी होने लगी. जैसे ही इसकी सूचना जोगबनी थाना को मिली वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही फारबिसगंज एसडीओ और एसडीपीओ को सूचना दी गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बीमार बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती करवाया. इस घटना की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण और अभिभावक भारी संख्या में स्कूल के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे. कुछ लोगों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट भी की है.इधर अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार अभिभावकों को एसडीओ सुरेंद्र अलबेला समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी. साथ ही इस घटना में जो भी जिम्मेदार होंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि यह मामला सरासर अनदेखी किए जाने का है.