नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दुनिया के सबसे लंबे और जहरीले सांप किंग कोबरा की साइटिंग को लेकर शोधकर्ता भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अब इसी कड़ी में देश के जाने-माने सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंक्रेटिक ने भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर हिमाचल में पहली बार देखे गए किंग कोबरा सांप से जुड़ी रहस्यभरी बातें सांझा की है.
कोबरा को लेकर सर्प विशेषज्ञ का पोस्ट
सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार ने हिमाचल में पहली बार किंग कोबरा की साइटिंग की तस्वीर को सांझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- आजकल सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में किंग कोबरा देखे जाने को लेकर एक वीडियो वायरल है. कई फेसबुक मित्रों ने मुझसे इस वीडियो की सत्यता और सांप की पहचान के बारे में पूछा है. मैंने वीडियो देखा. एक बहुत लंबा सांप मिट्टी की खंडनुमा भूतल पृष्ठ से किसी पहाड़ी में धीरे-धीरे चढ़ रहा है. सांप काफी विशाल है. उसका रंग भूरे मिट्टी की कलर का और उस पर उजली धारियां हैं. वीडियो से संबंधित सांप की फोटो भी उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ शेयर की है.
पढ़ें-उत्तर प्रदेश : हरा होने लगा गंगा का पानी, बनारस से मिर्जापुर तक जांच शुरू
सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंक्रेटिक ने आगे लिखा दोस्तों, यह सांप किंग कोबरा ही है. आम लोगों को भ्रांति इस कारण हो रही है, क्योंकि ज्यादातर जो तस्वीरें किंग कोबरा की दिखती हैं, उसमें वह काला होता है, लेकिन परिवेश के अनुसार एक ही प्रजाति के सांप के रंग में थोड़ा अंतर आता है. यह किंग कोबरा वहां की मिट्टी के अनुसार, काला न होकर धूसर रंग का है और इस कारण इसकी श्वेत पट्टी और पट्टी को बनाने वाले काले किनारे स्पष्ट दिख रहे हैं.