नासिक:महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक सपेरे को पकड़े गए कोबरा सांप के साथ स्टंट करना महंगा पड़ गया. घटना सिन्नर तालुका की है. बताया गया है कि यह एक सपेरा कोबरा सांप को 'किस' करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सांप ने उसके होठों को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक सपेरा नागेश भालेराव एक वर्कशॉप में काम करता था. वह बीते शुक्रवार को एक स्थान पर पकड़े गए सांप को सिन्नर कॉलेज के सामने एक कैफे में ले आया. कैफे का मालिक उसका दोस्त था. नागेश अपने अन्य दोस्तों के साथ कैफे की इमारत की छत पर नाग को ले गया. इसके बाद नागेश सांप को चूमने की कोशिश करने लगा, तभी जहरीले सांप ने उसके होंठ पर काट लिया.