दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानी दुश्मन बना सांप...युवक को बना रहा लगातार निशाना, 15 दिनों में काटा 8 बार - युवक को 8 बार सांप ने काटा

आगरा जिले से युवक को सांप काटने की एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जहां 20 वर्षीय रजत चाहर नाम के युवक को एक सांप ने पिछले 15 दिनों में 8 बार डस चुका है. पढ़िए पूरी खबर.

Etv Bharat
जानी दुश्मन बना सांप

By

Published : Sep 22, 2022, 11:46 AM IST

आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां आगरा जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव मनकेड़ा निवासी रजत चाहर नाम के 20 वर्षीय युवक के पीछे एक जहरीला सांप पड़ा हुआ है. गौरतलब है कि इसके पहले सांप रजत को 6 बार काट चुका था. वहीं, अब ये संख्या बढ़कर 8 हो चुकी है. मतलब कि पिछले 15 दिनों में सांप रजत को 8 बार काट चुका है. उसके बावजूद रजत स्वस्थ है.

जानकारी देते परिजन और वायगीर.

20 वर्षीय रजत ने बताया कि 6 सितंबर से अब तक सांप ने उसे 8 बार काट चुका है. सबसे पहले 6 सितंबर को जब वह घर से बाहर खेतों की तरफ जा रहा था. तब पहली बार सांप ने उसे काटा था, जिसके बाद परिजन उसे गांव के वैध के पास ले गए और जड़ी बूटियों से इलाज कराया. यही नहीं इस घटना के बाद रजत को आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया, तब तक उसके शरीर से सांप का जहर खत्म हो गया था. इसकी वजह से डॉक्टरों ने रजत को वापस घर लौटा दिया.

रजत के मुताबिक 6 सितंबर के बाद हर 2 या 3 दिन बाद सांप रात को सोते समय उसके कमरे में आता और उसे काट कर चला जाता. सांप काटने के दौरान रजत के जोर से चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचते और इलाज के लिए वैध के पास ले जाते. लेकिन अब आए दिन ऐसा होने लगा है. रजत के अनुसार उसे एक ही सांप पिछले 15 दिनों में 8 बार काट चुका है.

रजत का कहना है कि वह डर के चलते भयभीत है और घर से बाहर कहीं नहीं जा पा रहा है. रजत ने बताया कि एक साल पहले उसके भाई ने एक सांप को मारा था, लेकिन उस दौरान रजत नोएडा में था. अगर नाग हमसे बदला ले रहे हैं तो नाग देवता उसे ही निशाना क्यों बना रहे हैं. गौरतलब है कि रजत खुद अचंभित है कि आखिर सांप उसके पीछे ही क्यों पड़ा है.

रजत के गांव पहुंची ईटीवी भारत की टीम
लगातार सांप काटने के रहस्य का पता लगाने ईटीवी भारत की टीम रजत के गांव मनकेड़ा पहुंची तो वहां का माहौल ही कुछ अलग सा था. तमाम वायगीर अपने शागिर्दों के साथ रजत के ऊपर झाड़ फूंक कर रहे थे. मंत्रोच्चारण के साथ सर्प देवता को मनाने की कोशिश करते दिखाई दिए. इस दौरान लोग संगीत की धुन पर थाल बजाकर सर्प देवता को खुश करने में जुटे थे. इस दौरान सब की कोशिश यही थी कि सर्प देवता किसी तरह बाहर आकर अपनी मर्जी बताएं कि आखिर वो चाहते क्या हैं, आखिर वो क्यों सिर्फ रजत के ही पीछे पड़े हुए हैं, लेकिन अफसोस कि वायगीरों को भी इस बात का जवाब अब तक नहीं मिल पाया. वायगीरों के अनुसार ये मामला पुनर्जन्म से जुड़ा हो सकता है. मुखिया वायगीर की मानें तो जरूर कोई नागिन या नाग रजत से बदला लेने के लिए ये सब कर रहा है.

बहराल आज सिर्फ मनकेड़ा गांव ही नहीं आसपास के गांव के लिए भी यह घटना एक रहस्य बनी हुई है. न परिवार वाले इस रहस्य को सुलझा पा रहे हैं और न ही झाड़-फूंक और मंत्रोच्चार करने वाले वायगीरों के पास इसका कोई जबाब है.

रजत के साथ हुई इस घटना के बाद परिवार वाले तो दहशत में हैं. साथ ही मनकेड़ा गांव के लोग इस घटना को लेकर अचंभित है. हालात यह है कि इस घटना की खबर सुनने के बाद आसपास के गांव के लोग रजत चाहर के परिवार वालों से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही परिवार वालों से जो कोई भी जैसा भी उपाय बताता है. घरवाले वैसा ही करने में जुट जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-जानी दुश्मन बना सांप...10 दिनों में 5 बार काटा, पढ़ें पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details